प्रतिवेदन(2022-23)
लोकमान्य तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में दिनांक 15 /10 /2022 को प्राचार्य डॉ. गोविंद गन्धेजी के मार्गदर्शन में तेजस्विनी ग्रुप के अंतर्गत छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में महाविद्यालय की लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया। सम्मेलन के अंतर्गत छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां कराई गई जैसे -बौद्धिक स्पर्धा, खेलकूद ,महिला आत्मरक्षा सांस्कृतिक गतिविधियां ,आदि। इन प्रतियोगिताओं में इंस्टेंट डिश में प्रथम स्थान बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी वानखेडे तथा द्वितीय स्थान पर बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा स्नेहा कुशवाह रही। बेस्ट फ्रॉम वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी वानखेडे तथा द्वितीय स्थान बी.सी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा वंशिका मालवीय रही। खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत डॉज बॉल एवं सितोलिया में बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा यादव एवं टीम प्रथम स्थान पर रही। बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा प्रचित्ति कुलकर्णी ने सेल्फ डिफेंस के सेशन में सभी छात्राओं को आत्मरक्षा किस प्रकार की जाए सिखाया । अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा छात्राओं से चर्चा की गई एवं उन्हें मानसिक ,आर्थिक एवं सामाजिक रुप से सशक्त कैसे बना जाए एवं आत्मरक्षा किस प्रकार की जाए, इन सभी बातों पर गहन चर्चा की। कार्यक्रम का सफल आयोजन छात्रा सम्मेलन समिति के सदस्य डॉ. नितिशा तोषनीवाल, डॉ. केतकी त्रिवेदी, डॉ. मीनल वनवट श्रीमती अनुराधा परमार ने किया।