अर्थव्यवस्था रोजगार एवं उद्यमिता पर कोविड-19 का प्रभाव
“स्थानीय उत्पादन, स्थानीय उपभोग एवं स्थानीय रोजगार” की विकेंद्रीकृत विकास-नीति को प्राथमिकता देनी होगी, मुख्य वक्ता, सीएस मनोज जोशी, इंदौर ने दिनांक 26 मई 2020 को लोकमान्य तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय द्वारा आयोजित लाइव वेबीनार मैं कहीं। विषय का प्रतिपादन करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि कोविड-19 से अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी किंतु इसका प्रभाव सीमित समय तक ही रहेगा। “पहले बचत -बाद में खर्च” विचारधारा वाली भारतीय जीवन शैली इससे बाहर निकलने में हमारी सहायता करेगी। हमें सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ना होगा। साथ ही नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर अधिक ध्यान देना होगा। देश में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को अधिक से अधिक स्थापित करना होगा, जिससे रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि हो और अर्थव्यवस्था सुदृढ़ बने। लाइव वेबीनार में विभिन्न महाविद्यालयों के100 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सहभागिता की। वेबीनार में लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास के कार्यपालन अधिकारी श्री गिरीश जी भालेराव ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविंद गन्धे ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा इस प्रकार के आयोजन की आवश्यकता को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. केतकी त्रिवेदी ने किया, अतिथि परिचय डॉ. अक्षिता तिवारी ने दिया, अतिथियों का आभार डॉ नितिशा तोषनीवाल ने व्यक्त किया। ऑनलाइन तकनीकी समन्वय श्री योगेश मिश्रा ने किया।