Excellence Club
प्रतिवेदन
लोकमान्य तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में दिनांक 10/11 /2022 को प्राचार्य डॉक्टर गोविंद गन्धे जी के मार्गदर्शन में Excellence Club एवं IQAC अंतर्गत एक Motivational Lecture Series के अंतर्गत Online Lecture का आयोजन किया गया। इस Series का प्रथम अध्याय एवं शुभ आरंभ कार्यक्रम के विशेष अतिथि एवं वक्ता Shri Akshay Patil ji (UPSC Enforcement Officer Batch 2021 -22) द्वारा किया गया, जिसके अंतर्गत श्री पाटिल जी ने विद्यार्थियों को बताया कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में यदि आपको सफल होना है, तो आपकी approach सही होनी चाहिए। आप में Fighting Spirit होनी चाहिए तथा इसी के साथ उन्होंने “Process is very important than result” पर जोर देते हुए बताया कि निरंतर कार्य करते रहें, क्योंकि सफलता मिले या ना मिले तजुर्बा अवश्य मिलेगा और यही तजुर्बा आपको सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाएगा ।
साथ ही श्री पाटिल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसी भी एग्जाम को पास नहीं बल्कि Competition की तरह लेकर Ordinary से Extraordinary करना होता है, Exam के Pressure को योगा, एक्सरसाइज ,अच्छी संगती एवं Action Plan बनाकर पढ़ने तथा निरंतर कार्य करते रहने पर जोर दिया साथ ही Diary Maintain करना Hard Work करना आदि विचारों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम मैं स्वागत एवं अतिथि परिचय लोकमान्य तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.गोविंद गन्धे जी ने दिया तथा प्रस्तावना सहायक प्राध्यापक डॉ. नितिशा तोषनीवाल, संचालन बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र मास्टर रश्मित मोदी तथा आभार सहायक प्राध्यापक डॉ .केतकी त्रिवेदी ने किया तथा तकनीकी सहयोग सहायक प्राध्यापक श्री योगेश मिश्रा जी ने किया।