राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने, वैज्ञानिक सोच विकसित करने एवं विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष लोकमान्य तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है इसी श्रंखला आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष इसे 2 मार्च 2021 को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें विज्ञान के सभी विद्यार्थियों ने भागीदारी की। विज्ञान की उपयोगिता एवं महत्व कितना है इसे विद्यार्थियों ने पीपीटी के माध्यम से समझाया। बीएससी माइक्रोबायोलॉजी फाइनल ईयर की छात्रा, प्रियांशी जोशी ने रासायनिक खाद और प्राकृतिक खाद की जानकारी देते हुए कहा कि किस तरह से ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर (जैविक खाद) बेहतर है केमिकल या रासायनिक फर्टिलाइजर से, उसने वर्मी कंपोस्ट (केंचुआ खाद) कंपैरिजन करते हुए बताया कि किस तरह वर्मी कंपोस्ट ज्यादा अच्छा है। बी एस सी तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका जैन ने ऑक्सीजन के महत्व को बताते हुए कहा कि “ऑक्सीजन इज वेरी इंर्पोटेंट फॉर लाइफ” को प्रस्तुत किया जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ऑक्सीजन प्राणवायु है और यह वातावरण मे किस तरह बनी है,और आगे भी बनी रहे और किस तरह पोलूशन से बची रहे, ऑक्सीजन का लेवल कितना होना चाहिए आदि को एक्सप्लेन किया। बीएससी थर्ड ईयर के छात्रों ने क्वांटिटी एप्टिट्यूड एंड बोङमास, नेचुरल नंबर सिस्टम, अर्थमैटिक अलजेब्रा, मॉङन इंपॉर्टेंस को हाइलाइट किया। अक्षय राज सिंह तोमर ने बोर्ड मास के बेसिक प्रिंसिपल को समझाया। बीएससी सेकंड ईयर के हिमांशु जोशी ने ब्रेन की संरचना एवं कार्यों को बताने के पश्चात वैदिक गणित के सिद्धांतों को डिस्क्राइब किया इसी के साथ ही छात्र हर्षवर्धन ने रमन इफेक्ट पर अपनी प्रस्तुति दी। बीएससी सेकंड ईयर की छात्राएं श्रेया देशमुख, सृष्टि तिवारी एवं यशस्वी अमबुलकर ने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट पर अपना प्रेजेंटेशन दिया उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह वेस्ट वाटर को केमिकल एंड बायोलॉजिकल ट्रीटमेंट से शुद्ध किया जाता है। इसी क्रम को आगे बढ़ातेहुए बीएससी फर्स्ट इयर की छात्राएं पूजा ऑजना एवं अंशिका कुशवाह ने हारमोंस के महत्व एवं कार्य प्रणाली को विस्तृत रूप से समझाया हार्मोन हमारी बॉडी में कितने आवश्यक है कितना महत्व रखते हैं को बताया बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा डिंपल माली ने मलेरिया कैसे फैलता है वह मलेरिया को कैसे रोका जा सकता है को प्रस्तुत किया। सभी प्रस्तुतियां पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने विषय पर दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोविंद गंधे सर ने की एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजली शाह ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि विज्ञान के विद्यार्थियों की सोच वैज्ञानिक होनी चाहिए एवं विज्ञान को प्रायोगिक रूप में उपयोग कर नित्य नए नवाचार एवं शोध करने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कोरोना महामारी के कारण संपुर्ण देश में Lockdown चल रहा है। इस महामारी एवं Lockdown के प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोविंद गंधे के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ अंजलि शाह द्वारा महाविद्यालय के जीवविज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए ‘कोरोना महामारी’ विषय पर online poster making competition का आयोजन किया गया, जिसमें निम्नलिखित विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की एवं दिए गए विषय पर पोस्टर बनाकर प्रेषित किये।
श्रेया देशमुख,फ़रदीन खान ,नेहा लोधी, विनीता ठाकुर, यशस्वी अम्बुलकर , सृष्टि तिवारी, सुहानी चौहान- B.Sc.I Year
प्रियांशी जोशी – B.Sc. II Year
पारुल मौर्य , विशाल गहलोत, श्यामलाल विश्वकर्मा- B.Sc. III Year प्रतियोगिता के निर्णायक श्री दुर्गा प्रसाद सूर्यवंशी, चित्रकला विभाग, लोकमान्य तिलक संगीत महाविद्यालय थे । प्रतियोगिता में कु विनीता ठाकुर B.Sc.I Year प्रथम ,कु श्रेया देशमुख B.Sc. I Year द्वितीय, एवं कु प्रियांशी जोशी B.Sc.II Year तृतीय स्थान पर रहीं ।