शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के निरंतर प्रयासों में लोकमान्य तिलक महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2023 को स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु“बजट एवं कराधान प्रणाली” पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता CA अंजली लोधा जैन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास एवं शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष CA आदित्य नामजोशी ने की ।अतिथि व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारतीय कराधान प्रणाली एवं बजट 23 -24 के व्यवहारिक एवं बुनियादी पहलुओं से परिचित कराना था।
वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ अक्षिता तिवारी ने संचालन कर, विद्यार्थियों को अतिथि व्याख्यान आयोजित करने के महत्व को समझाया एवं मंचासीन अतिथियों का परिचय दिया। तदुपरांत प्राचार्य डॉ. गोविंद गंन्धे द्वारा श्री आदित्य नामजोशी जी एवं वाणिज्य प्राध्यापक डॉ केतकी त्रिवेदी के द्वारा अंजलि जैन का स्वागत माला- श्रीफल से किया गया।
मुख्य वक्ता C.Aअंजलि लोधा जैन ने पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थी को कराधान प्रणाली प्रत्यक्ष(आयकर)एवं अप्रत्यक्ष(जीएसटी )करों को विस्तार रूप से समझाया। आपने आयकर एवं जीएसटी की कार्यप्रणाली, मौजूदा संरचना, टीडीएस, टीसीएस, एडवांस टेक्स, आयकर की नई एवं पुरानी दरें, पंजीकरण की आवश्यकता एवं व्यवहारिक प्रक्रिया, रिटर्न दाखिल करना,कराधान की मूल अवधारणा, कर का भुगतान करने की आवश्यकता, कराधान की गणना, आदि सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की । साथ ही आपने यूनियन बजट 23-24 की मुख्य बिंदुओं को स्पष्ट किया एवं सरकार की नई नीतियों से अवगत कराया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री आदित्य नाम जोशी जी ने विद्यार्थियों को बजट का ज्ञान एवं नऎ व्यवसायिक अवसरों को पहचानने के लिए मार्गदर्शन किया एवं बजट विश्लेषण की चर्चा की। प्राचार्य डॉ. गोविंद गंन्धे के द्वारा भारत की कराधान प्रणाली एवं बजट विश्लेषण के बारे में छात्रों को शिक्षित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अन्य इकाई के संस्था प्रमुख श्री ज्ञानेंद्र शर्मा जी, श्री ऋषि तोमर जी,शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।