निर्वाचन साक्षरता क्लब की गतिविधि सम्पन्न
लोकमान्य टिळक महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देषानुसार दिनांक 30/08/2018 को कार्यशाला आयोजित की गई। इसमे छात्रों को मतदान देने का महत्व बताया गया। मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड आदि फार्म 6 के साथ संलग्न करके देना हैं। साथ में यह भी जानकारी दी गई की वोटर लिस्ट में नाम आने पर तथा मतदाता पत्र बनने के बाद ही छात्र एवं छात्राओं को वोट देने की पात्रता मिलेगी। उन्हे यह भी समझाया गया, वे किसी की समझाइश में आकर या डरकर मतदान न करें। अपनी इच्छानुसार जिसे वोट देना चाहे, दें। इसके अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं तथा महाविद्यालय से समस्त स्टॉफ को निर्भिक एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ICSI Chapter Office के Executive officer श्री प्रवीण गुप्ता भी उपस्थित थे, छात्रों को शपथ प्राचार्य श्री गोविन्द गन्धे ने दिलाई। महाविद्यालय निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया। क्लब में निम्नानुसार सदस्य हैं।
निर्वाचन साक्षरता क्लब
संरक्षक प्राचार्य
संयोजक डॉ. ममता त्रिवेदी
डॉ. अनिता अग्रवाल
सह. संयोजक श्री शेखर दिसावल
डॉ. स्मृति जैन
श्रीमती अनुराधा परमार
ब्रांड एम्बेसेडर छात्र 1 अनीष पॉल
2 ऋतुराज सिंह झाला
छात्रा 1 वन्दना मण्डलोई
2 मुस्कान जैन
केम्पस एम्बेसेडर डॉ. शीतल कुमार शर्मा
श्री चन्द्रशेखर शर्मा